दिनांक 13.3.2025 को दिन गुरुवार को सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन ने गौरी शंकर घाट पर फाउंडेशन के बच्चों एवं शहर के अन्य गणमान्य लोगों के साथ होली उत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन में शहर के 50 से अधिक गणमान्य शहरी और ढाई सौ से अधिक बच्चों ने मिलकर होली उत्सव को मनाया। आपको बता दें सुदीक्षा नहीं रहा फाउंडेशन विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते आ रही है इस बार होली के अवसर पर ब्लिस वेधा (हिमांशु अरोरा)की तरफ एवं अभिषेक राय डॉ आशुतोष की तरफ से मिष्ठान एवं अन्य खाना खाने की सामग्री का वितरण भी किया गया। संस्था की सचिव साक्षी पांडे ने बताया कि आटे से भक्त प्रहलाद और माता होलिका का प्रतिमा बनाई और बच्चों के बीच इसका प्रदर्शन किया गया बताया गया की होली क्यों मनाई जाती है। बच्चों को बताया गया होली सौहार्द और मिलन का त्यौहार होता है और आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए भी होली का उत्सव मनाया जाता है। फाउंडेशन ने साथ ही साथ जिले के लोगों से ऑर्गेनिक होली खेलने का आग्रह किया। एवं इस कार्यक्रम के आयोजक शानदार इवेंट को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में संस्था के सदस्य हर्ष जयसवाल निधि गुप्ता स्मिता श्वेता आशुतोष आदित्य ,अंजली पांडे पल्लवी सेशन ,सुधा पांडे आलोक, रत्नेश आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में संस्था की सचिव साक्षी पांडे ने जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।