कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।सीतापुर जिले में युवा पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की अंबेडकरनगर जिला इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद, संगठन ने अंबेडकर नगर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश सचिव संजय वर्मा एवं जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी तथा कमलेश चौबे ने किया। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार से मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा, एक सरकारी नौकरी, तथा दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई है। इसके अलावा, संगठन ने मांग की है कि पत्रकारों पर लगातार हो रहे फर्जी मुकदमों और हत्याओं को रोकने के लिए प्रदेश में जल्द से जल्द "पत्रकार सुरक्षा कानून" लागू किया जाए।विरोध प्रदर्शन के दौरान इन्द्रेश कुमार मिश्रा, मुकेश तिवारी, प्रशांत कुमार शुक्ला, प्रगेश पाल आदि कई पत्रकार एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।