देवल संवाददाता,इंदारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव के ओदरा निवासी गणपत राजभर पुत्र स्व.फौजदार राजभर उम्र 45 वर्ष मजदूरी करने का काम करते हैं।प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को साईकिल से मजदूरी करने अदरी जा रहे थे।वह जैसे ही इंदारा राजवाहा नहर के पास पहुंचा था कि सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार की टक्कर मार दिया। जिसमें साइकिल सवार गणपत राजभर घायल हो गया वही साइकिल पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया।मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायल को नजदीक स्वास्थ केन्द्र ले गए और इसकी सूचना 112 पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिगस्त साइकिल को कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली की खोजबीन में लगी।
ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार को मारा टक्कर साइकिल सवार घायल,साइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
मार्च 21, 2025
0
Tags