देवल संवादाता,इन्दारा। बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासिनी तारा देवी पत्नी विश्राम यादव रतनपुरा शिक्षा क्षेत्र के मिश्रौली प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका पद पर कार्यरत हैं। बुधवार की देर शाम कोपागंज थाना में तहरीर देकर बताई की मैं प्रतिदिन की भाँति बुधवार को अपने प्राथमिक विद्यालय से छुट्टी होने के बाद अपने नीजी वाहन बेलौरौ से अपने घर जा रही थी। गाड़ी उनका लड़का आशुतोष यादव चला रहा था।हमरी गाड़ी जैसे ही कोपागंज थाना क्षेत्र के भाजहंवा कसारा गौशाला के पास सम्हस्ता मोड पर गाड़ी मुड़ी तभी पहले से घात लगाकर 7 अज्ञात लोगों ने मेरी गाड़ी के सामने अपनी मोटर सायकिल लाकर खड़ा कर दिए। जिससे गाड़ी रोकना पड़ा। गाड़ी रूकते ही मेरे बेलोरौ पर हांकी,बैट,लाठी से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे। जिससे मेरी गाड़ी के सभी शीशे टुट गए। एवं मुझे भी चोटें लगी है।जब मैं शोर करने लगी तो गाड़ी का चाभी निकालकर जान से मारने की धमकी एवं भद्दी भद्दी गालियां देने हुए तीन मोटरसाइकिल से फरार फरार हो गए।इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष कोपागंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
स्कूल से घर जा रही प्रधानाध्यापिका व उनके लड़के पर अज्ञात बदमाशों द्वारा किया गया जानलेवा हमला।
मार्च 20, 2025
0
Tags