सरायमीर, आजमगढ़। दिनांक 05.03.2025 को आवेदक सुनील यादव पुत्र रामअवध यादव ग्राम सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा एक प्रार्थना पत्र बावत दिनाँक 04.03.2025 की बीती रात को अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर की खिड़की काट कर घर में रखा पायल, अगूंठी, चैन आदि सामग्री व कुछ नगद पैसे चुरा ले गये थे । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 81/25 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 20.03.2025 को उपरोक्त मुकदमें में (प्रकाश में आये) अभियुक्त मिथिलेश मौर्या उर्फ मिलन पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पवईलाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को मय चोरी के सामान तथा अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । दिनांक 20/03/2025 को उ0नि0 अखिलेश यादव मय हमराह को सूचना मिली की सुनील यादव भठ्ठे वाले के मकान में रात में जो चोरी हुई थी वह व्यक्ति जो चोरी किया है भठ्ठे के पास से डेमरी गांव होते हुए डेमरी मोड़ सरायमीर सड़क पर आ रहा है जिसके पास चोरी का समान भी है तथा अपने पास असलहा भी रखा है यदि जल्द किया जाए तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम मिथिलेश मौर्या उर्फ मिलन पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पवई लाडपुर थाना सरायमीर, आजमगढ़ को एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक प्लास्टिक की छोटी पन्नी में एक अदद चांदी का सिक्का व एक जोडी पायल सफेद धातु व जेब से 6850/ रुपये के साथ समय करीब 11.45 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे ऊपर कई मुकदमें है जो न्यायालय में चल रहा है। उसमे पैरवीकार को पैसा देने की आवश्यकता थी तो करीब 15 दिन पहले सिकरौर से पहले एक मकान सूनसान जगह पर रोड के किनारे देखा तो मकान के बगल की खिडकी तोडकर मकान के अन्दर रखे एक बक्से से दस हजार रुपया व एक जोडी पायल व एक चांदी का सिक्का था उसे में लेकर उसी खिड़की के रास्ते बाहर निकल गया था । अभियुक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा-3/25 शास्त्र अधिनियम व मु0अ0सं0 81/25 धारा-331(4), 305, 317 (2) B.N.S का दण्डनीय अपराध बताते हुए समय करीब 11:45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।