देवल संवादाता,मऊ। कोपागंज में प्रयास वेल्फेयर सोसाइटी की बैठक हुई जिसमें प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के संगठन को कोपा गंज में बनाने पर विचार हुआ और कोपा गंज में टीम बना कर काम करने पे चर्चा हुई जिसको संबोधित करते हुए प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जमाल अख्तर नदीम ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है कि हम आम गरीब मजदूर और बुनकर वर्ग को किस प्रकार से फायदा पहुंचा सके और उनकी मदद कर सकें उसपर उन्होंने गंभीरता से अपनी बात को वहां के साथियों के समक्ष रखा और गरीब,बेबस बे सहारा बुनकर,मज़दूर को हर तरह की स्वस्थ्य से जुड़ी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया
संस्था के प्रबंधक ने मीटिंग का संचालन करते हुए संस्था की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया इस अवसर पर कोपागंज के साथियों ने संस्था को हर प्रकार से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मौक़े पर कामरेड अबुल कलाम,इरफान बिन अज़ीज़,मो असलम,अबू होज़ैफ़ा, किफायतुल्लाह, सलमान एजाज़, बरकतउल्लाह,मो खालिद,अध्यक्ष जमाल अख्तर नदीम,उपाध्यक्ष रज़ाउर्रहमान,कोषाध्यक्ष हाजी सरफराज अहमद,प्रबंधक मो कासिम अंसारी,फाउंडर सदस्य मो अनस,राफे अंसारी समाजसेवी, शाहिद जमाल व अन्य लोग मौजुद रहे आज की मीटिंग की अध्यक्षता कामरेड अबुल कलाम ने की!