कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने रविवार को जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जीवत गांव मे जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान मृतक के परिजन से मिलकर परिजनों को ढांढस बधाते हुए प्रदेश सरकार से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाई जाने तथा दबंगों द्वारा भूमि पर किए गए अवैध रूप से कब्जे को मुक्त कराकर परिजनों को दिलाने जाने की मांग जिला प्रशासन से किया है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश में पूरी तरह से आतंक का माहौल है भ्रष्टाचार चरम पर है प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से आम जनता त्रस्त है उन्होंने कहा कि जलालपुर तहसील क्षेत्र के उक्त गांव में मृतक राजा भोज के परिजन के साथ जो अन्नाय हुआ उसमें प्रशासन का कहीं न कहीं से शामिल होना प्रतीत हो रहा है एक गरीब परिवार की भूमि पर लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया और प्रशासन आंख बंद कर बैठी रही।प्रदेश में चारों तरफ अराजकता और भाजपा की गलत नीतियों के चलते आम नागरिक परेशान है इस दौरान अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव केशव पटेल राजेंद्र प्रसाद चौधरी सुभाष राय नरेंद्र वर्मा धर्मेंद्र यादव संजय यादव राजित राम यादव मनीष वर्मा संदीप वर्मा शाहिद तमाम लोग मौजूद रहे।
जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान मृतक के परिजनों से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल
मार्च 02, 2025
0
Tags