देवल संवाददाता। आजमगढ़ जिले के ग्राम सभा सरायशादी (मखदुमपुर) ब्लॉक पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का अधिकृत विक्रेता देवराजी देवी का आरोप है कि गांव के विपक्ष पार्टी के लोगों द्वारा हमारे कोटे को निरस्त कराने की साजिश के तहत कोशिश किया गया था जो बिल्कुल असत्य व निराधार है जबकि कोटेदार का कहना है कि हम अपने पूर्ण नियम के तहत लगभग 25 सालों से सरकारी गले की दुकान को संचालित करते हैं और हमारे साथ गांव के लोगों द्वारा समर्थन सही कार्य करने का मिल रहा है जबकि कुछ गांव के लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर हमारे खिलाफ धरना प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया जा रहा है जो सरासर गलत है अतः मैं उप जिलाधिकारी से मांग करती हूं कि जो लोग मेरे छवि को धूमिल करना चाहते हैं उनके ऊपर कठोर कार्रवाई करने की कृपा करें