देवल संवाददाता, आजमगढ़। शहर के समीप आस्था के केंद्र भंवरनाथ मंदिर में चढ़ावा के धन की बंदरबांट का मामला गर्माता जा रहा है। रविवार को भारी संख्या में नगरवासी एसडीएम के बुलावे पर सदर तहसील पहुंचे। हालांकि एसडीएम के किसी अन्य विभागीय कार्य की व्यस्तता के चलते नहीं आने के कारण सोमवार को दोनों पक्षों को एक बार फिर बुलाया गया है। रविवार को अवकाश होने के चलते एकजुट लोग इस मुद्दे को लेकर यहां बहुत देर तक मौजूद रहे। देवखरी ग्राम प्रधान रुपेश सिंह का आरोप था कि बीते सोमवार को स्थानीय मनबढ़ लोगों के द्वारा मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था। पिछले 15 वर्षों से यहां पर प्रत्येक सोमवार को भगवान भोले नाथ का श्रृंगार होते आ रहा था। लेकिन इस परंपरा को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप लगाया कि गेट बंद करने वालों में अमरदेव सिंह, विपिन सिंह व कुछ अन्य गोंसाई लोग भी इसमें शामिल हैं। इसके अलावा आधी रात को दान पेटिका को खोल कर चढ़ावा भी निकाल लिया जाता है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है। जिसका विडियो भी वायरल हो रहा है। इस दौरान जयप्रकाश दूबे दीपू ने भी कहा कि मंदिर में पिछले कई दिनों से कुछ स्थानीय मनबढ़ किस्म के लोग यहां के चढ़ावा के लालच में दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अन्य लोगों ने भी बताया कि एसी व नॉन एसी कमरों की बुकिंग के नाम पर भी जमकर धनउगाही की जा रही है। कई बार यहां के मनबढ़ों की करतूतों की शिकायत पुलिस से भी की जा चुकी है लेकिन वह असमर्थ साबित हो रही है। इन मनबढ़ों की करतूत पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई है।
भंवरनाथ मंदिर में श्रृंगार को रोकने व चढ़ावा के धन की गड़बड़ी को लेकर लामबंद, सदर तहसील में एसडीएम के बुलावे पर पहुंचे लोग
मार्च 23, 2025
0
Tags