देवल संवाददाता, गोरखपुर ।इटावा में 20 से 22 मार्च तक आयोजित प्रदेशस्तरीय आमंत्रण महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल की टीम चैंपियन बनी है। फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर मंडल ने अयोध्या को 20-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया।इसके पहले शुक्रवार को वाराणसी और गोरखपुर मंडल के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसका स्कोर 20-21 रहा। खिताब पर गोरखपुर मंडल का कब्जा जमाने वाले खिलाड़ियों को उप्र हैंडबाल संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय, जिला हैंडबाल अध्यक्ष डाॅ. राजेश यादव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डाॅ. त्रिलोक रंजन, जिला हैंडबाल सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी अरविंद कुमार यादव, आरएसओ आले हैदर और हैंडबाल कोच नफीस अहमद आदि ने बधाई दी।