देवल संवादाता,इन्दारा। कोपागंज विकास खंड के अलीनगर गांव स्थित बजरंग ईट भट्ठा चकरोड व नाले की सरकारी भूमि पर ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नही कर रहे हैं। बार-बार ज्ञापन देकर शिकायत किए जाने के बावजूद भट्टे संचालन किया जा रहा हैं। प्रशासन की अनदेखी के चलते अतिक्रमियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरकारी चकरोड व नाले पर भी कब्जा कर ईंट-भट्टों का धडल्ले से संचालन किया जा रहा है।सदर तहसील अंतर्गत खालिसपुर निवासी रजामुराद ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम अलीनगर में चकरोड़ व नाले की सरकारी भूमि है। जिस पर आधे हिस्से में एक ईंट भट्ठा संचालित हो रहा है। आरोप है कि उसने पूर्व में इसकी शिकायत की थी, जिस पर हल्का लेखपाल ने अवैध कब्जा हटाने हेतु नियम संगत कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया गया है। गठित टीम द्वारा अपने रिपोर्ट में इट भट्ठा की जमीन के ठीक बगल में चकमार्ग स्थित है, जिसपर अवैध अतिक्रमण है। भट्ठा मालिक द्वारा जिला पंचायत मऊ से बिना लाइसेंस प्राप्त किए भट्ठे का संचालन किया जा रहा है जो जिला पंचायत ईट भट्ठे उपविधि के संगत नहीं है। वर्तमान में ईट भट्ठा का नाम परिवर्तित कर तारा ईट उद्योग कर लिया गया है। जिसे करीब एक महीने दिन बीतने को हैं,मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। रजामुराद ने नाले की भूमि को अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे को हटाते हुये कार्रवाई करने की मांग की है।