देवल संवादाता,मऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में ई-कवच पोर्टल पर एनसीडी स्क्रीनिंग और सी-बैंक फॉर्म भरने के संदर्भ में एनसीडी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 19 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगी।इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी,अपर शोध अधिकारी, बीपीएम,बीसीपीएम और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को पोर्टल पर काम करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।मंडलीय अनुश्रवण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। वहीं, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी मेडिकल ऑफिसर्स (MO) की आईडी बन चुकी हैं, जिससे अब कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर द्वारा रेफर किए गए मरीजों को एमओ अपनी आईडी से देख सकेंगे और उपचार कर सकेंगे। विशेष अभियान 20 फरवरी बृहस्पतिवार से 31 मार्च तक
डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया कि 20 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHO) को 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से एनसीडी स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान में एआरओ सुनील कुमार सिंह यूपीटीएसयू से आलोक और एनसीडी सेल से दुर्गा सिंह की भी उपस्थित रहे।