देवल संवादाता,सोनभद्र । संयुक्त वाम दलों के आह्वान पर 14 से 20 फरवरी 2025 तक केन्द्रीय बजट के खिलाफ पूरे देश में गांव से शहर तक अभियान चलाकर जानता को जागरूक करते हुए गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नामित मांग पत्र को जिला प्रशासन को सौंपा । कलेक्ट्रेट परिसर में भाकपा, माकपा और माले कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय बजट को कार्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाली और जन विरोधी बजट बताते हुए सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया और अपनी मांगों के प्रति समाधान की बात कही। जिसमें उनकी प्रमुख मांगे रहीं कि ..देश के 200 अरबपतियों के ऊपर 4% का संपत्ति कर लगाया जाए। कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी तय किया जाए । सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए । राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के माध्यम से सार्वजनिक संपत्तियों को निजी क्षेत्र में देने पर रोक लगाई जाए । बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई का मसौदा वापस लिए जाए। मनरेगा के बजट आवंटन में 50% की वृद्धि और शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम लागू कराया जाए । वृद्धावस्था विकलांग एवं विधवा पेंशन में वृद्धि के साथ ही अन्य सामाजिक सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की प्रावधानों में वृद्धि किया जाए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट आवंटन को बढ़ा कर सकल घरेलू उत्पादन का 6% किया जाए । सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए खाद्य सब्सिडी में वृद्धि किया जाए। अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, महिला एवं बाल केलिए बजट बढ़ाया जाए। राज्यों के निधियों के हस्थानांतरण और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए निधियों में पर्याप्त वृद्धि किया जाए। पेट्रोलियम पदार्थों पर उपकर और अधिकार को समाप्त किया जाए तो राज्यों के साथ साझा करने के लिए विभाज्य पूल में शामिल हो, इन तमाम बिंदुओं को लेकर जनपद के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, माकपा और माले पार्टी ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से महामहीन राष्ट्रपति के नामित मांग पत्र दिया । इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा , माकपा के जिला मंत्री कामरेड नन्दलाल आर्य , माले के कामरेड कलीम और कामरेड राम रक्षा, कामरेड अमरनाथ सूर्य, कामरेड हृदय नारायण गुप्ता, कामरेड बाबू लाल चेरो, कामरेड शिव नारायण, कामरेड विरेन्द्र दूबे,कामरेड प्रेमनाथ , पुरुषोत्तम , हनुमान प्रसाद व एडवोकेट अशोक कुमार कन्नोजिया आदि उपस्थित रहे।