देवल संवादाता,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को अपना दल कमेंरावादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर राष्ट्रपति नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को देकर बुलंद की आवाज। अपना दल कमेंरावादी जिला अध्यक्ष रामधनी कोल ने बताया कि संगठन के तत्वाधान में प्रदेशव्यापी आयोजित एक दिवासी धरना प्रदर्शन करते हुए बताया कि देश में जातिवार जनगणना तत्काल कराई जाए वहीं दूसरी मांग नियुक्तियों में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाए यह दो सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति नामित जिलाधिकारी प्रतिनिधि को देखकर आवाज बुलंद किया गया । इस मौके पर सुनील कुमार पटेल शिव कुमार पटेल अशोक कुमार मनोज कुमार बुद्धि नाथ संतोष कुमार राम लखन त्यागी पुष्पराज अमरेश पटेल सामंत भारती सहित आदि मौजूद रहे।