देवल संवादाता,आजमगढ़। अयांश सिंह काकन (गाजीपुर) के हरबंशपुर स्थित पहलवान तिराहा के पास नये प्रतिष्ठान ईएफसी एवरेस्ट फूड कोर्ट का फीता काटकर मुख्य अतिथि के रूप में शुभारम्भ किया। इसका उद्घाटन पूर्व विधानसभा सदस्य यशवंत सिंह ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठान अभी तक बड़े शहरों में तक सीमित था, अभी तक बड़े-बड़े शहरों में इस कंपनी की सेवा मिलती रही है हमें खुशी है कि अब आप लोगों ने आजमगढ़ में भी इसकी शुरूआत की है, जिससे जनपद के लोगों को भी इस प्रतिष्ठान से उपलब्ध होने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
कंपनी के प्रोपराइटर आयांश सिंह काकन ने बताया कि हम आजमगढ़ में अभी बहुत कुछ नया और करेंगे, जिससे आजमगढ़ भी पीछे नहीं रहेगा, हमारी कंपनी केक मात्र 7 मिनट में आपको तैयार करके देगी और हमारे यहां आॅनलाइन व्यवस्था भी है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख योगेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह एडवोकेट, अरविन्द कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह अध्यापक सहित आदि लोग उपस्थित थे।