देवल संवादाता,इमिलिया चट्टी,मिर्जापुर।मड़िहान विधान सभा क्षेत्र के पटीहटा गांव निवासी कैलाश सोनकर की हार्ट अटैया से पिछले दिनों निधन हो गया था।सोनकर अपना दल एस के अनुसूचित मंच के प्रदेश सचिव थे।निधन की ख़बर सुनकर कर अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्ज़ापुर सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,रविवार की देर रात कैलाश सोनकर के घर पटीहटा पहुंची, शोकाकुल परिवार जनो से मिलकर शोक व्यक्त की जब छोटी बच्ची अपने पिता के याद में रोते हुए मंत्री के पास पहुंची तो मंत्री उस बच्ची की आंखों से आशु पोछी और परिवारजनों को हर सम्भव मदद करने को कहां हैं।इस मौके पर पटीहटा गांव प्रधान पुत्र आशीष पटेल, अपना दल एस प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, रेखा वर्मा ,उदय सिंह युवा जिला अध्यक्ष, रामसमुझ पटेल किसान मंच प्रदेशमहा सचिव,मड़िहान विधान सभा अध्यक्ष सालिक राम पटेल, इमिलिया चट्टी जॉन अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पटेल,अशोक कन्नौजिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।