देवल संवादाता,मिर्जापुर। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में श्रद्धालुजन के सुगम आवागमन/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा मीरजापुर पुलिस बल के पर्याप्त अधिकारीग/कर्मचारीगण के साथ प्रयागराज अन्तर्गत रामपुर तिराहा करछना में ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित कराया जा रहा है।इस दौरान उन्होंने स्वयं निरन्तर भ्रमण शील रहकर यातायात व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। जिले के विभिन्न मार्गों पर पुलिस की मुस्तैदी से वर्तमान समय में यातायात सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन में कोई बाधा नहीं है। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुजन/स्नानार्थियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न होने पायें। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्युटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पार्किंग/यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिले के मुख्य मार्गों व एंट्री प्वाइंटों पर बैरियर/पिकेट ड्यूटी लगाकर पर्याप्त पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा पूर्ण सतर्कता के साथ सतत् निगरानी की जा रही है।