देवल संवादाता,मऊ। रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी आफ डायबिटीज इन इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश में मधुमेह रोगियों की खोज एवं उन पर किये गए शोध के लिए जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजय सिंह को सम्मानित किया गया। आरएसएसडीआई उप्र इकाई द्वारा आगरा में आयोजित हुए सम्मेलन में मुख्य अतिथि, आरएसएसडीआई अध्यक्ष डॉ अनुज माहेश्वरी द्वारा यह सम्मान डॉ सिंह को प्रदान किया गया।डॉ संजय सिंह ने बताया कि शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पूर्वांचल के पांच जनपदों में पांच-पांच गांव गोद लेकर डायबिटीज मरीज की जांच एवं उपचार किया जा रहा है। इस क्रम में सभी उम्र के लोगों में डायबिटीज होने के कारण एवं उससे बचाव पर निरंतर रिसर्च किया जा रहा है। आरएसएसडीआई द्वारा इस कार्य के लिए सम्मानित होना गर्व का क्षण है। इस दिशा में आगे भी निरंतर प्रयास जारी रहेगा। डायबिटीज फ्री इंडिया कि दिशा मे आरएसएसडीआई के साथ शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट सतत भागीदारी निभाएगा। कार्यक्रम संयोजक,वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ अजय तिवारी,पद्य डॉ डीके हाजरा लखनऊ,डॉ शिवेंद्र सिन्हा अयोध्या,डॉ पंकज सिंह बस्ती ने डॉ सिंह के सम्मानित होने पर बधाई दिया।