देवल संवादाता,वाराणसी में बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने वालों की भीड़ ज्यादा है। गोदौलिया से चौक तक भक्तों का तांता लगा है। वहीं घाट भी भक्तों से गुलजार हैं। एक ओर दर्शन तो दूसरी ओर अव्यवस्था की तस्वीर सवाल खड़े कर रही है।
गोदौलिया से चौक तक लगी भीड़
प्रयागराज स्नान के बाद काशी में दर्शन कर हर भक्त खुद को कृतार्थ करना चाह रहे हैं लिहाजा भीड़ ज्यादा है। आलम ये है कि चौक की ओर जान वाले मार्ग पर पैर रखने की जगह नहीं है। भक्त बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन कर रहे हैं और हर हर महादेव का जयकारा लगा रहे हैं।
घाट किनारे भी हुए भक्तों से गुलजार
भक्तों के दर्शन के साथ ही घाट के किनारे भी भक्तों की भीड़ है। भक्त घाटों की सैर के साथ ही नौका विहार कर काशी के प्राचीन घाटों का दृश्य देख रहे हैं और उत्साह प्रकट कर रहे हैं। आलम ये है कि नौका पूरी तरह से भरी हुई हैं।
नौका संचालन में दिखी लापरवाही
एक ओर पर्यटकों की भीड़ है वहीं दूसरी तरह नौका संचालन में लापरवाही भी देखने को मिल रही है। नाविकों की हड़ताल खत्म होने के बाद कई ऐसी नौका दिखाई दी जिसमें क्षमता से अधिक लोग बैठाए गए थे इसके साथ ही सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की गई थी जिससे सवाल खड़े होते नजर आए।
नौका संचालन के समय भक्त भी रखें सुरक्षा का ध्यान
अगर आप काशी में नौका संचालन करने की इक्षा रख रहे हैं तो सबसे पहले ये जरूर देखिए की नौका कितनी बड़ी है और उसकी क्षमता जरूर पूछिए इसके साथ ही नौका में बैठे हर एक व्यक्ति को लाइफ जैकेट पहनाना अनिवार्य है। इन सबके अलावा अतिरिक्त साधन भी नौका में मौजूद होने चाहिए जैसे रस्सी इत्यादि।
गौरतलब है कि वाराणसी में नौका संचालन के साथ ही सुरक्षा को प्राथमिकता दिए जाने का निर्देश है लेकिन तस्वीर नियमों की अनदेखी की आ रही है उम्मीद है नाविक इसका ध्यान जरूर देंगे और प्रशासन भी इस लापरवाही पर अपनी निगाहें जरूरी पैनी करेगा।