भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भी वृंदावन का है, जहां कोहली अपनी पत्नी के साथ गुरुदेव और राधावल्लभ लाल जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इससे पहले किंग कोहली अपने परिवार के साथ स्वामी प्रेमानंद जी महाराज आश्रम गए थे, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
Virat Kohli और Anushka Sharma वृंदावन में गुरुदेव और राधावल्लभ लाल जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे
दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट सिर्फ एक टेस्ट में शतक जड़ सके थे, जिसके बाद वह रन बनाने को संघर्ष करते दिखे। अब कोहली अपनी फॉर्म में वापसी से पहले भगवान की भक्ति में डूबे हुए हैं।