अमेरिका के लॉस एंजेलिस (एलए) की आग अमेरिका की 'सुपर पावर' का इम्तिहान ले रही है। विश्व के सबसे ज्यादा संपन्न लोगों के शहर में आठ दिनों से लगी आग अमेरिका की सामर्थ्य पर सवाल खड़े कर रही है। अमेरिका पड़ोसी देशों-कनाडा और मेक्सिको की मदद लेने के बावजूद इस आग को बुझा नहीं पाया है।
लॉस एंजेलिस इलाके में सोमवार रात से हवा एक बार फिर तेज होने लगी, मंगलवार देर शाम तक इसके 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने की आशंका है। इससे आग का फैलना तय माना जा रहा है। लेकिन प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है।
आठ दिनों से आग बुझाने की भरसक कोशिश में जुटीं लॉस एंजेलिस शहर की अग्निशमन सेवा की प्रमुख क्रिस्टीन क्रोली कहती हैं कि अभी और कितना नुकसान होगा इसका अंदाजा नहीं है।