स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया है। स्मृति मंधाना महिला वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं।
70 गेंदों में आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में स्मृति ने अपना 10वां वनडे शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने हरमनप्रीत कौर का ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ डाला, जिन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाया था।
Smriti Mandhana ने 70 गेंदों पर शतक जड़कर रचा इतिहास
दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने प्रतिका रावल के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों के बाच 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी बनी। मंधाना ने मैदान पर बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात की। उन्होंने 70 गेंदों पर तूफानी शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया।