देवल संवादाता,अशोक ठाकुर कोपागंज। प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे पात्रों को योजना में जोड़ने के नाम पर की जा रही धांधली और प्रधानों कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क न देने पर आवास योजना से पात्रों को वंचित कर अपात्रों को आवास योजना में नाम शामिल किए जाने के आरोप लगाते हुए खेत मजदूर यूनियन के नेतृत्व में ऐकौना,मीर पुर रहीमाबाद,डगौली समेत करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। घेराव के दौरान ऐकौना गांव में आवास योजना में सबसे अधिक धांधली की शिकायत को लेकर गांव के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। घेराव और विरोध प्रदर्शन के दौरान यूनियन के नेताओं ने खंड विकास अधिकारी को पत्रक देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे पात्रों को पात्रता के आधार पर आवास योजना शामिल करते हुए योजना से लाभान्वित करने की मांग की। ग्रामीणों द्वारा पत्रक दिए जाने के बाद खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही सही और वास्तविक लाभार्थियों को ही आवास योजना में नाम जोड़े जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सुभाष चौहन,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री नगर सचिव कामरेड इम्तियाज अहमद अंसारी,फखरे आलम,राम जी चौहान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।