अशोक ठाकुर कोपागंज। डांडी विधुत सब स्टेशन के अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य दोस्त पूरा मोहल्ले में बुधवार को एक्सियन घनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान करीब 70 - 75 घरों की चैकिंग की गई। चेकिंग में पावरलूम कनेक्शन के नाम पर घरेलू बिजली बिजली इस्तेमाल कर बिजली चोरी करते हुए पाए जाने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करते हुए उनके बिजली केबिल काट दी गई। जबकि 20 लोगों पर 126 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। वहीं चेकिंग के दौरान बिजली के बड़े बकाएदारों से तीन लाख रुपए की वसूली भी की गई।बिजली चेकिंग के दौरान नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार , अधिशासी अभियंता दिलीप वर्मा और जेई प्रवीण कुमार समेत आसपास क्षेत्र के विधुत सब स्टेशन के सभी जेई व पुलिस के जवान मौजूद थे।