देवल संवादाता,मऊ। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सेमरीजमालपुर पर गुरुवार को उपकेंद्र पर सीटी लगाने का कार्य होने की वजह से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सात घंटे शटडाउन लिया जाएगा। अवर अभियंता रवि गुप्ता ने बताया कि सेमरीजमालपुर उपकेंद्र से निर्गत सभी 11 केवी पोषक की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। गुरुवार को बिजली आपूर्ति बंद रहने से होने वाली परेशानी से बचने के लिए उपभोक्ता पहले से अपनी तैयारी कर लें। सुबह ही पानी आदि की व्यवस्था करके रख लें,जिससे दिन में बिजली कटने से परेशानी का सामना न करना पड़े।