देवल संवादाता, अशोक ठाकुर इंदारा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों को तत्वरित राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस लिया है। रात्रि भ्रमण के दौरान डीएम ने नगर पंचायत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप हाईवे पर बनाएं गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए ठंड से बचाव के लिए जरूरी इंतजामों को देखा। इस दौरान डीएम ने ठंड को देखते हुए रैन बसेरे का बाहर अलाव जलाने के साथ साथ सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का नगर पंचायत को निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि ठंड को देखते हुए सारे इंतजाम सुनिश्चित किया जाए। किसी को कहीं से कोई परेशानी न हो।