देवल संवादाता,इंदारा। कोपागंज विकास खंड के इंदारा मिशन लेप्रोसी कुष्ठ रोगियों में नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शिक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में कुष्ठ रोगियों के साथ नव वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाए व मिलकर एक दूसरे को बधाईयां दिए,मिठाई व फल का वितरित किया गया। नव वर्ष के पहले दिन मिठाई पाकर बहुत खुश हुए। शिक्षक आनंद कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति से किसी को भी कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। उनके साथ घूमने,बैठने,खाने इत्यादि पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस मौके पर मिशन में रह रहे कुष्ठ रोगियों को मिठाईयां वितरित कर नव वर्ष की हृदय से शुभकामनाएं हैं आपका हौसला और हिम्मत सराहनीय है आपके अंदर मन की ताकत है। इस अवसर पर आनंद कुमार,अमलेश कुमार निगम,कमलेश कुमार,अनुराग सिंह,सतीश,रत्नेश श्रीवास्तव, आदित्य,अंकित कुमार,हरिकेश यादव,कुनाल,हेमंत दुबे सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।