देवल संवादाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में दिव्यांग सेवा ट्रस्ट की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष कर क्लियर इंप्लांट हेतु जो 0 से 5 वर्ष के बच्चे हैं उनका चिन्नांकन करते हुए इलाज करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित दिव्यांग बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया एवं जो भी समस्याएं थी उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। बैठक के दौरान दिव्यांग जनों द्वारा अपने संबंधियों के रोजगार हेतु कहा गया।जिलाधिकारी ने रोजगार के लिए केंद्र एवं सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसके पात्रता के आधार पर रोजगार दिलाने के निर्देश दिए। दिव्यांगो द्वारा जो मोटराइज्ड साइकिल वितरण की गई थी और वह खराब हो गई है,के रिपेयरिंग के संबंध में जिलाधिकारी से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए की ऐसे सभी खराब मोटराइज्ड साइकिल की सूची तैयार कर उपलब्ध करा दे जिससे उसकी रिपेयरिंग कराई जा सके। इस दौरान दिव्यंग सेवा ट्रस्ट द्वारा तहसीलों एवं नगर पालिका कम्युनिटी हाल में रैंप न होने की बात कही गई जिस पर जिलाधिकारी ने जरूरत के अनुसार ऐसी सभी जगह की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।