देवल संवाददाता, गोरखपुर ।प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने कुलपति, सभी अधिष्ठाता और विभागाध्यक्षों संग बैठक कर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कहा कि लैब्स और रिसर्च सेंटर की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए औद्योगिक भ्रमण, आधुनिक सुविधाओं और व्यावहारिक प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग, एनआईआरएफ रैंकिंग और बीबीए प्रोग्राम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कुलपति एवं समस्त अधिकारियों की प्रशंसा की। बैठक के बाद उन्होंने बहुउद्देशीय भवन में 500 से भी अधिक छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर उनकी परेशानियों को सुना। उन्होंने एक छात्रा से छात्रावास की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण की अपेक्षा जताई गई।
उन्होंने जनपदीय अभियांत्रिकी विभाग के छात्रों को अरुणाचल प्रदेश में नवनिर्मित डैम और चिनाब ब्रिज के दौरे पर ले जाने वादा किया। मंत्री ने विश्वविद्यालय में खेल एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। छात्रों ने जिम बंद होने की जानकारी दी जिसपर उन्होंने इंडोर जिम का 11 लाख रुपये की लागत से आधुनिकीकरण कार्य और भवन में सिविल कार्य होने के कारण यह कुछ समय से बंद था।
अब कार्य पूर्ण हो चुका है और 26 जनवरी से जिम छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आठ लाख से दो ओपन जिम बनाए जा रहे हैं, जिनके उपकरण खरीद लिए गए हैं और स्थापना का कार्य प्रगति पर है। वहीं, दो और ओपन जिम महिला छात्रावासों के लिए प्रस्तावित हैं।