दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भयावह विमान दुर्घटना में कथित तौर पर दो को छोड़कर सभी यात्रियों की मौत हो गई। आपातकालीन अधिकारी के अनुसार, थाईलैंड के बैंकॉक से लौट रहे विमान में दक्षिणी दक्षिण कोरियाई शहर में हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लग गई।
घटना का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें विमान रनवे पर फिसलकर दीवार से टकराता और उसके बाद एक जोरदार धमाका होता है। वहीं अब इस हादसे से जुड़े कुछ यात्रियों के आखिरी पलों को लेकर जानकारी सामने आई है। यात्रियों के आखिरी शब्द क्या थे, उनके साथ विमान क्रैश होने से पहले क्या हुआ। इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।