टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अपने खिलाड़ियों से बात करते हुए, मजाक करते हुए और उन्हें डांटते हुए कई बार स्टंप माइक पर कैद हुए हैं। उनकी इस तरह की वीडियो कई बार वायरल हुई हैं। भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेल रहा है और इस मैच में भी रोहित ने अपने खिलाड़ी से ऐसा कुछ कह दिया कि सभी हैरान रह गए। इस बार रोहित ने कोई मजाक नहीं किया बल्कि अपने खिलाड़ी को फटकार लगा दी ।
रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। वह एडिलेड टेस्ट मैच से खेले। यहां रोहित का चिर परिचित अंदाज देखने को नहीं मिला। ब्रिस्बेन में भी रोहित शांत ही दिखे, लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विनटेज रोहित की वापसी हुई है।