देवल संवाददाता। जन विकास संस्थान द्वारा आजमगढ़ जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए आजमगढ़ का जनपद के तीन ब्लॉक मोहम्मदपुर मार्टिनगंज ,और तरवा के 50 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत स्तरीय स्टेक होल्डर के साथ बैठक का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है l
जन विकास संस्थान द्वारा 'एक्सेस टू जस्टिस' परियोजना के अंतर्गत मुहम्मद पुर ब्लॉक, मार्टिनगंज, तरवा के 50 ग्राम पंचायतों में एक महत्वपूर्ण पंचायत स्तरीय स्टेक होल्डर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद आजमगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाना था।
कार्यक्रम के दौरान जन विकास संस्थान के निदेशक श्री राजमणि ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य ग्राम पंचायत के प्रधान, आशा और आंगनवाड़ी अध्यापक सफाईकर्मी , कोटेदारों एवं पंचायत सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करना है। यह सहयोग बाल विवाह के उन्मूलन और समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए अहम भूमिका निभाएगा।
परियोजना समन्वयक श्री अनिल कुमार ने कहा कि जन विकास संस्थान आजमगढ़ के 50 गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों, आशा, आंगनवाड़ी, एवं सरकारी स्टेक होल्डरों की सक्रिय भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है।
इस बैठक के माध्यम से सभी लोगों को बाल विवाह से जुड़े कानूनी पहलुओं, इसके दुष्प्रभावों और रोकथाम के उपायों पर जानकारी दी गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर जागरूकता फैलाने और इसे रोकने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
जन विकास संस्थान का यह प्रयास समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संस्था ने सभी स्टेक होल्डर्स से मिलकर आजमगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने में सहयोग का आह्वान किया तथा रानीपुर राजमा के ग्राम प्रधान मानसिंह द्वारा अपने ग्राम पंचायत के उपस्थित सदस्यों को शपत दिलाकर अपने ग्राम पंचायत को बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का आह्वान किया।