थाना निजामाबाद क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाएं जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा 1. दिनांक 20/21.08.2024 की रात्रि में वादी राम अचल राय पुत्र रामजनक राय निवासी सोढ़री घर से अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखा हुआ गहने व 50,000/- नगद कैश चुरा ले गये जिसके संबन्ध में दिनांक 22.08.2024 को मु0अ0सं0 408/2024 धारा 305/331(4) BNS, 02. दिनांक 01.09.2024 की रात्रि में वादी अरशद जमाल पुत्र रईस अहमद ग्राम फरिहा के घर में अज्ञात चोरो द्वारा घर के छत से घर मे घुस कर 48,000 नगद व गहने ले चुरा ले गये जिसके संबन्ध में दिनांक 02.09.24 को मु0अ0सं0 428/2024 धारा 305/331(4) BNS और 03. दिनांक 02.12.24 को प्रा0वि0 प्यारेपुर शि0क्षे0 तहबरपुर के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार यादव विद्यालय आये तो पता चला कि विद्यालय के रसोईघर से 01 सिलेण्डर, गैस चुल्हा व वर्तन अज्ञात चोर चुरा ले गये जिसके संबन्ध में दिनांक 02.12.24 को मु0अ0सं0 547/24 धारा 305ए BNS पंजीकृत किया गया था। दिनांक 18.12.2024 की रात्रि में उ0नि0 शमशाद खान, उ0नि0 दिलीप आनन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. अब्दुल वाहिद पुत्र शेर अली निवासी मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ 2. रईस उर्फ लम्बू पुत्र इरशाद निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ को चोरी गये सामान गहने, बर्तन, गैसचूल्हा व 10,000 रुपया रू0 नगद के साथ शेरपुर तिराहे के पास से समय रात्रि 11.30 बजे हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्तगणों के पास से चोरी के माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।
चोरी की तीन घटनाओं का अनावरण, चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिसंबर 19, 2024
0
Tags