कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
भानमती स्मारक महाविद्यालय स्पोर्ट्स ग्राउंड पर एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम अकबरपुर अंबेडकर नगर के हाॅकी कोच मोहम्मद अदनान अहमद के नेतृत्व में कुवर बहादुर राज भार के सहयोग से दो दिवसीय जिला स्तरीय 7 ए साइड हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पवन कुमार तिवारी NDRE BSF के जवान है ने फीता काट कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । छोटे छोटे खिलाड़ियों के आगे के टिप्स दिया और कहा कि आज का बहाया पसीना कल देश का भविष्य होगा । विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला क्रीडा सचिव माध्यमिक अजीत सिंह, शैलेन्द्र प्रताप गौड रहे । सुरेंद्र मौर्य, मंगेश कुमार मन , सविराम राज भार, अमित, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।निर्णायक की भूमिका अयोध्या से अनमोल जायसवाल और अदनान अहमद ने किया।