कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
अम्बेडकर नगर जनपद के विकास खण्ड जहांगीरगंज ग्राम पंचायत कोड़रहा में सरकार के मंशा अनुरूप गौशाला का निर्माण कई लाखों रुपए से कराया गया लेकिन गौशाला संचालित ना होने की वजह से उसमें एक भी जानवर नहीं है क्षेत्र में आवारा पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं कहीं ना कहीं देखा जाए तो विकासखंड के अधिकारी और ग्राम प्रधान कि लापरवाही से किसने की फसल बर्बाद कर रहे हैं आवारा पशु एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती है तो वहीं पर किसानों की आय जीरो के बराबर हो गई आखिर सरकार के मनसा पर पानी फेरने का काम ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव कर रहे हैं। आखिर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का सपना साकार कैसे होगा। फिलहाल देखा जाए तो कुछ गौशाला में अधिक पशु भरे हुए हैं आखिर कोंडराहा गौशाला का संचालन न होना यह साबित करता है की सरकार की आंखों में धूल झोंक कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। आखिर जिला अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण क्यों नहीं कर रहे हैं यह बहुत बड़ा सवाल है क्या गौशालाओं का स्थित बदतर से बद्तर हो गया कुछ गौशालाओं पर तो ग्राम प्रधान अपने चमचों को बैठाकर मीडिया को गौशाला में प्रवेश करने से वर्जित रखते हैं। कहीं ना कहीं देखा जाए तो गौशालाओं का सिस्टम गड़बड़ झाला दिखता है फिलहाल देखना यह होगा कि इस मामले को कितना गंभीरता से लिया जाता है यह तो आने वाला समय बताएगा।
विकास खण्ड जहांगीरगंज का अधिकारी वर्जन
इस मामले की जानकारी विकासखंड अधिकारी से लिया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है उस पर कार्रवाई चल रही है प्रधान को पत्र भी जारी किया गया है साफ सफाई हो रही है जल्द से जल्द पशुओं को गौशाला में शिफ्ट किया जाएगा।
गौशाला में अवैध रूप से कब्जा
यह गौशाला पूरी तरह से अभी बना नहीं है कि इसमें कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जो अपने पशुओं को लाकर इसी में बांध रखे हैं। भुसा पुआल रखकर पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिए हैं। बताया जाता है कि जहागीरगंज उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब संभव है।