कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत ओटीएस का लाभ दिया जा रहा है जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई जा रही है और उपभोक्ताओं को अपने गांव बाजार में विद्युत विभाग की सभी दिक्कतों का निस्तारण किया जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके इसके लिए अधिशासी अभियंता ए के यादव, उपखण्ड अधिकारी सत्यनरायण थारू एवं अवर अभियंता रमेश यादव क्षेत्र में जगह जगह कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं। लगातार क्षेत्र में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग की समस्याओं को दूर किया जा रहा है और विद्युत बिल जमा कराया जा रहा है। इसी क्रम में राजेसुल्तानपुर, बलरामपुर में लगे कैंप का निरीक्षण अधिशासी अभियंता ए के यादव द्वारा किया गया। कैम्प में एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर विनोद प्रजापति ने 54000 रुपए जमा कराए। योजना में ओटीएस का लाभ 31दिसम्बर तक लिया जा सकता है।