कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को जनपद में निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं को निर्धारित समय में मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्थाओं को अंतिम चरण की परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं व संबंधित विभागों को निर्माण कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से संबंधित त्रुटि रहित आकड़ें नियमित पोर्टल पर समय से फीड कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में कार्यदाई संस्था सी एंड डीएस यूनिट–44 द्वारा तहसील टांडा के ग्राम पंचायत बेलांगर में थाना इब्राहिमपुर के पुलिसकर्मियों के निवास हेतु बनाए जाने वाले स्टिल्ड प्लस दस मंजिला आवासीय भवन के निर्माण हेतु निविदा की कार्यवाही प्रगति पर है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी निर्माणाधीन परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उसे जल्द से जल्द हस्तांतरित किया जाए तथा जो परियोजनाएं पूर्ण नहीं हुई है उसे पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए शीघ्रता से हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी परियोजनाएं हैंडोवर हो चुकी हैं उनकी सभी सेवाएं चालू किया जाए।
बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, अपर संख्या अधिकारी सहित संबंधित विभागों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।