जीयनपुर, आजमगढ़ । दिनांक 26.11.2024 को वादी मुकदमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उपस्थित थाना आकर प्रार्थना पत्र दिये की मेरी जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है दिनांक 25/11/2024 को समय करीब सुवह के 09 बजे कालेज अजमतगढ में गई थी और जब काफी देर हुआ और स्कूल से वापस नही आई तो मै बहुत ज्यादा परेशान हो गया उसके बाद हम परिवार वालो ने आस पास के लोगो से पुछा लेकिन पता नही चला मेरी लडकी दिनांक 26.11.2024 के शाम 4.30 वजे किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन नम्बर से फोन करके कही की मेरी साईकिल मछली मार्केट जीयनपुर के तिराहा पर खडी है आप उसे घर लेकर चले जाईयेगा के सम्बन्ध मे प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 528/2024 धारा 137(2) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 अमित कुमार वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम मे मुकदमा उपरोक्त मे धारा 65(1)/87BNS व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी व अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र विजय शंकर राम निवासी महेन थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर का नाम प्रकाश मे आया। दिनांक 24.12.2024 को उ0नि0 अमित कुमार वर्मा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को बरामद व अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र विजय शंकर राम निवासी महेन थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को समय 10.51 बजे जीयनपुर बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 65(1)/87BNS व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।