आजमगढ़। आवेदक राहुल कुमार गुप्ता एक्सिस बैंक ब्रांच मैनेजर पुत्र स्व0 त्रिलोकीनाथ गुप्ता निवासी रैदोपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि एक खाता संख्या 91301003xxxxx खाता धारक सलाहुद्दीन आजमी पुत्र स्व0 इजहारूल हक निवासी ककरहटा थाना कोतवाली आजमगढ़ जो एक एनआरआई थे तथा वर्ष 2017 से इंग्लैंड गये तथा 2022 मे मृत्यु हो गयी तथा भारत वापस नही आये। उसके बावजूद भी उनके खाते से लेन देन होता रहा , उनका मो0न0 व ईमेल बदल कर चेकबुक व एटीएम प्राप्त कर फर्जी हस्ताक्षर व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर 30 लाख रूपये का फ्राड किया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 659/23 धारा 419,420,467,468,471 भादवि बनाम अज्ञात दिनांक 19.11.23 को पंजीकृत किया गया । दिनांक 31.12.2024 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, मय हमराह थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त मो0 शाहिद अंसारी पुत्र इकरामुद्दीन निवासी जे 32/13-1ए कच्ची बाग आजादपार्क पीली कोठी थाना जैदपुरा जिला वाराणसी उम्र 31 वर्ष को थाना स्थानीय से समय 13.30 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर 30 लाख रुपयें की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
दिसंबर 31, 2024
0
Tags