देवल संवाददाता,गोरखपुर में कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता की दो बार बाएं और दाएं से गर्दन रेतकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई। देर रात वह गोरखनाथ क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी में गए थे। अभी तक पुलिस पार्टी वाली जगह और शामिल दोस्तों तक नहीं पहुंच सकी है।
पुलिस की मानें तो पार्टी वाले घर में ही हत्या की साजिश रची गई है। आशंका जताई जा रही है कि व्यापार के चक्कर में ही अनिल गुप्ता की हत्या हुई है। इधर, बुधवार देर शाम व्यापारी का अंतिम संस्कार राजघाट पर कर दिया गया। चिलुआताल के नकहा नंबर एक के यादव टोला निवासी अनिल गुप्ता के बड़े भाई पंकज गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को अनिल दुकान बंद करके गाड़ी को कर्मचारी से घर भिजवा दिए।
घरवालों को कॉल कर बताया कि गोरखनाथ क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी में आया हूं। आने में विलंब होने पर अंतिम बार भतीजे सार्थक गुप्ता से रात करीब 11:24 मिनट पर बात हुई थी। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। अनिल के घर का रास्ता मोती लॉन मैरिज हॉल के बगल वाली गली से होकर जाता है। सुबह अनिल का शव मेन रोड से गली के 50 मीटर अंदर मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि रात करीब दो से सुबह पांच बजे के बीच हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
नहीं पहचान पाए खून से लथपथ शव
एकला नंबर एक में रहने वाले लोगों ने बताया कि जब भी अनिल गुजरते थे, वह गाना गुनगुनाते रहते थे। वह खून से लथपथ अनिल के शव को पहचान नहीं पाए। सुबह करीब 6:30 बजे उधर से ही अनिल के छोटे भाई प्रदीप गुप्ता गुजर रहे थे, भीड़ देखकर वह भी रुक गए।
नाले के पास अनिल की चप्पल और कपड़े देखकर उन्होंने शव की पहचान की। पुलिस ने शव के पास से ही एक सब्जी काटने वाला नया चाकू बरामद किया। घरवालों ने आरोप लगाया था कि अनिल के गले से सोने की चेन और हाथ से अंगूठियां भी गायब हैं। जिसे पुलिस ने थोड़ी देर बाद बरामद कर लिया।
शादी के बाद शुरू किया व्यापार
अनिल के पिता मुरारी लाल गुप्ता की मौत 20 साल पहले हुई थी। अनिल छह भाइयों में चौथे नंबर के थे। सभी भाई बिजनेस करते हैं। अनिल चार साल तक सऊदी में रहे। वहां से आए तो शादी हो गई। उसने बरगदवां में अपनी रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोली।
डर की वजह से नहीं आए दोस्त
अनिल की मौत की सूचना पूरे दिन घर पर मिलने आने वालों की भीड़ लगी रही। लेकिन अनिल के दोस्त वहां नहीं आए। अनिल की मौत में पुलिस को उनके ही किसी दोस्त पर शक है। पूछताछ के डर से दोस्त नजर नहीं आए।
गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में नकहा नंबर एक यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता (35) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने व्यापारी के भाई सुनील कुमार गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
नंबर एक यादव टोला निवासी अनिल गुप्ता पुत्र मुराली की बरगदवां पुलिस चौकी के पास ही विंध्यवासिनी गारमेंट के नाम से दुकान है। मंगलवार रात करीब 10 बजे अनिल ने मां इंद्रावती को फोन पर दावत के बाद घर आने की जानकारी दी थी।
रात में 11:22 बजे उनकी भतीजे से बातचीत हुई और 15 मिनट में आने की बात कही। इसके बाद फोन बंद हो गया। घरवाले तलाश में थे कि बुधवार सुबह घर से 200 मीटर पहले ही गला रेतकर हत्या कर फेंका गया खून से लथपथ अनिल का शव मिला। सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।