देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के चर्चित विद्यालयों में शुमार सगड़ी तहसील के अजमतगढ़ बाजार में स्थित स्मिथ इण्टर कालेज में हाईकोर्ट के स्टे के दौरान पदोन्नति लिये जाने का मामला सामने आया है। अजमतगढ़ नगर पंचायत के राजीव नगर के रहने वाले सीताराम शर्मा पुत्र बहादुर शर्मा ने संयुक्त शिक्षा निदेशक के यहां मामले में शपथ पत्र सहित शिकायत सौंपी। शिकायत कर्ता ने स्मिथ इण्टर कालेज अजमतगढ़ में अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा हाईकोर्ट के स्टे के दौरान कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जीव विज्ञान के प्रवक्ता पद पर पदोन्नति लेने का आरोप लगाया है। शिकायत के साथ शिकायतकर्ता ने विद्यालय से जनसूचना के दौरान मिली कापी की भी प्रति लगाया है जिसमें विद्यालय के द्वारा लिखित दिया गया है कि अभय कुमार श्रीवास्तव की जीव विज्ञान के प्रवक्ता पद पदोन्नति स्टे के दौरान हुई है।