कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
महरुआ थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव में शनिवार सुबह खेत में जोताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव निवासी रंजीत यादव शनिवार सुबह अपने खेत की जोताई ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से कर रहे थे। इसी बीच वहां उनके पिता जगन्नाथ (60) भी पहुंच गए। खेत की जोताई बेहतर ढंग से न होता देख उन्होंने ट्रैक्टर रुकवा दिया और रोटावेटर को ठीक करने लगे। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया, जिससे वह रोटावेटर की चपेट में आ गए। जब तक रंजीत कुछ समझ पाते तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे एसओ दिनेश प्रताप सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन भी दिया।