कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर ,दैनिक देवल |
तमसा नदी में बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला रविवार करीब 9:30 बजे के की है जब कोतवाली क्षेत्र के मगुराडिला गांव निवासी हरीराम पुत्र जोखू 80 वर्ष अपने घर से बाजार के लिए निकले और एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पिया इसके बाद उन्हें पेट में दर्द उठा तो शौच के लिए नदी के तरफ चले गए।और पानी छूने के लिए जैसे ही तमसा के किनारे पहुंचे तभी उनका पैर फिसल गया और नदी के गहरे पानी में चले गए । और डूबने लगे नदी के किनारे मौजूद मछुआरों ने देखा तो गुहार मचाते हुए उन्हें बचाने के लिए पहुंचे कि वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए।मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों की दिया सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घंटो तलाश के बाद बुजुर्ग का शव बरामद हुआ सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।