देवल संवाददाता, आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे लावारिस वाहनों के निस्तारण के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 10.11.2024 को थाना स्थानीय पर लावारिस में दाखिल वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया की कार्यवाही की गयी जिसमें तहसीलदार श्री विरेन्द्र कुमार मार्टिनगंज ,प्रभारी निरीक्षक सरायमीर व निरीक्षक अपराध द्वारा थाना सरायमीर कोतवाली परिसर में नीलामी की प्रकिया की गयी जिसमें 13 नीलामीकर्ता जिनमें गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ , गम्भीरपुर नीलामी में बोली लगाये तथा कुल 05 लावारिस वाहनों की टोटल बोली 83,400/- रुपये की लगी।
1-स्पलेण्डर चेचिस नं MBLHA10EZBHF53919 इंजन नं HA10EFBHF48890 इंजन खरीदारी कर्ता प्रकाश जायसवाल पुत्र शोभनाथ सा0 गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ 5000/- रुपये में निलामी कर सुपुर्द किया गया ।
2-बिना नम्बर हीरो होण्डा पैसन चेचिस नं0 MBLHA10E2AHJ38919 इजन नं0 HA10EAAHF87094 खरीदारी कर्ता प्रकाश जायसवाल पुत्र शोभनाथ सा0 गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ 5100/- रुपये में निलामी कर सुपुर्द किया गया ।
3-न्यूनतम मूल्य 3000/- मो0सा0 सुजूकी मैक्स 100 मो0सा0 नं UP 50 F 7732 चेचिस नं0 9101F834342 खरीदारी कर्ता प्रकाश जायसवाल पुत्र शोभनाथ सा0 गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ 4000/- रुपये में निलामी कर सुपुर्द किया गया ।
4-न्यूनतम मूल्य 4800/- मो0सा0 बुलेट मो0सा0 चेचिस नं0 ME3U365C1HE124982 खरीदारी कर्ता मुनीब यादव पुत्र चन्द्रजीत सा0 गोपालीपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली आजमगढ 20100/- रुपये में निलामी कर सुपुर्द किया गया ।
5-न्यूनतम मूल्य 48000/- स्कोर्पियो चेचिस नं0 MA1TA2BFC32F82906 इजन नं0 BF34F47863 खरीदारी कर्ता प्रकाश जायसवाल पुत्र शोभनाथ सा0 गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ 49200/- रुपये में निलामी कर सुपुर्द किया गया ।
सम्पूर्ण नीलामी का कुल रुपया 83400/- प्राप्त किया गया । प्राप्त धनराशि को अन्दर मालखाना में रखा गया । उपरोक्त धनराशि को विधिक कार्यवाही कर नियमानुसार आकिक शाखा पुलिस कार्यालय आजमगढ में जमा कराया जायेगा ।