कृष्ण कुमार तिवारी ,ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन डा० भरथराज यादव ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच तेन्दुआईं कला एवं सरदहा के बीच हुआ। जिसमें सरदहा ने तेंदुआई कला को कड़े मुकाबले में हराया।
इस दौरान भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभा होता है। लेकिन संसाधनों के अभाव की वजह से प्रतिभाएं दब जाती है।
फाइनल मैंच टीम के बीच खेला गया।
विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक संतोष यादव ने बताया कि ग्रामीण इलाके में भी प्रतिभा विकसित हो सके इसीलिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है आगे भी यह आयोजन जारी रहेगा।
इस दौरान चेयरमैन विनोद प्रजापति, एस आई शैलेन्द्र चौधरी,चंगेज हुसैन, कांस्टेबल अनिल यादव,नंदन ,भीम ,रामबदन यादव, प्रवेश यादव और बिंद्रेश ज्ञानचंद ,चेयरमैन विनोद प्रजापति ,रामचंद्र प्रधान ,साबितपुर बृजलाल प्रधान, बृजकिशोर सिंह , संतोष सिंह ,विश्वनाथ यादव आदि लोग मौजूद रहें।