शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने शिवपुरी कॉलोनी फैमिली बाजार के सामने स्थित “लाइफ केयर मेडिकोज़” मेडिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन किया। एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी ने कहा की यह स्टोर स्वास्थ सुविधाओं का ध्यान रखने में मिल का पत्थर साबित होगा। वहीं इसके संचालक मनोज सिंह ने बताया की हमारी कंपनी की स्थापना उद्यमी अर्जुन देशपांडे द्वारा की गई है और अनुभवी बिजनेस आइकन रतन टाटा जी द्वारा समर्थित है। इस मेडिकल स्टोर के उद्घाटन के इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जखनिया मसाला सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव,ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह,पूर्व प्रमुख शशिपाल सिंह (घुरा सिंह),पूर्व प्रमुख कमलेश सिंह (हकाडु),राजेश सिंह,नागेंद्र सिंह(पप्पू),ज्ञानेंद्र सिंह(बब्लू),मनोज सिंह,कृष्ण मोहन सिंह,अरविंद सिंह, प्रदीप पाठक, अमित नागवंशी आदि उपस्थित थे, इस विशेष अवसर पर कृष्णकांत सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
लाइफ केयर मेडिकोज़” मेडिकल स्टोेर का एमएलसी चंचल सिंह ने किया उद्घाटन
नवंबर 10, 2024
0
Tags