आमिर, देवल ब्यूरो,मछलीशहर, जौनपुर। संविधान दिवस पर सौहार्द बंधुता मंच ने मंगलवार को एक अनूठी साइकिल यात्रा निकाली। यात्रा का उद्देश्य संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना और इन्हें जीवन में आत्मसात करने का संदेश देना था। यह यात्रा मछलीशहर तहसील के कमालपुर गांव से शुरू होकर बरईपार रोड के रास्ते 8 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शिव गोविंद महाविद्यालय मछलीशहर पहुंची। साइकिल यात्रा में शामिल लोग तिरंगे के साथ संविधान की उद्देशिका और संवैधानिक मूल्यों से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। "हमें चाहिए आजादी, भूख से आजादी, अशिक्षा से आजादी, जातिवाद और धर्मवाद से आजादी" जैसे नारों के साथ यह यात्रा गांव-गांव से गुजरी।
शिवगोविंद महाविद्यालय पहुंचने पर सभा का आयोजन हुआ जहां महाविद्यालय के प्रवक्ता शैलेश यादव ने कहा कि आज हमें जाति, धर्म, और भाषा से ऊपर उठकर एक सच्चे भारतीय बनने का संकल्प लेना होगा। सौहार्द साथी सिकंदर बहादुर मौर्य ने कहा कि हमारे संविधान ने हमें समानता, न्याय और बंधुत्व का सपना दिखाया है जिसे पूरा करने का दायित्व हम सब पर है। सौहार्द साथी प्रकाश यादव ने कहा कि संविधान की उद्देशिका का पहला शब्द हम भारत के लोग में इस देश का हर नागरिक शामिल है उसमें स्त्री, पुरुष, उभयलिंगी, सुदूर जंगलों में रहने वाले आदिवासी समुदाय भी शामिल है। उन्होंने इसी शब्द पर छात्राओं के साथ संवाद किया।सौहार्द साथी एवं पत्रकार आनन्द देव ने कहा कि संविधान केवल कानूनों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि एक ऐसा वादा है, जो हमें समानता, न्याय और बंधुत्व के आदर्शों पर खड़ा करता है। उन्होंने संविधान को एक ऐसी ताकत बताया जो देश को एक सूत्र में बांधती है।महाविद्यालय की छात्रा प्रियांशी और शिखा ने कहा कि संविधान की उद्देशिका को केवल पढ़ना काफी नहीं, इसे समझना और अपने जीवन में लागू कर संवैधानिक मूल्यों को समुदाय में स्थापित किया जा सकता है। अन्त में संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गया जिसके बाद सभी ने संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों को आत्मसात करने की शपथ ली। सौहार्द बंधुता मंच की ओर से सभी साइकिल यात्रियों को हम भारत के लोग और "भारतीय संविधान" की तस्वीर छपी टी-शर्ट वितरित की गयी।
यात्रा में समाजसेवी राज बहादुर यादव, जितेन्द्र, संतोष, विकास, दीपक, रोहित, नरेंद्र गौतम, रामदवर पाल, मोती लाल गौतम, राम सजीवन गौतम, संदीप कुमार, रविंद्र यादव, मुकेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।