आमिर, देवल ब्यूरो,जौनपुर। मदरसा चश्मये हयात रेहटी में संविधान दिवस पर कार्यक्रम हुआ जहां उपस्थित बच्चों सहित अन्य लोगों को संविधान के बारे में बताते हुए मदरसे के शिक्षकों ने बताया कि हमारे देश का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था जिसे 2 महीने के बाद 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में लागू कर दिया गया। 26 जनवरी 1950 से आज की तिथि तक हमारा देश संविधान के अनुसार चल रहा है। संविधान की देन है कि देश के सभी नागरिकों को उनका अधिकार मिल रहा है, उन्हें सुरक्षा दी जा रही है। हमारे देश में सभी नागरिकों को संविधान के अनुसार जीवन व्यतीत करना चाहिये, ताकि देश में अमन व शांति कायम रहे और देश की एकता बनी रहे। संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ० भीम राव अंबेडकर, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद, सरोजिनी नायडू सहित अन्य संविधान निर्माताओं के विषय में जानकादी दी गयी। इसी क्रम मं संविधान दिवस के विषय में बच्चों को बताने के बाद बालक एवं बालिकाओं के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें बारी-बारी से उनसे प्रश्न पूछे गये जिसका बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित अन्य लोगों को संविधान के विषय में जानकारी दिया। साथ ही बताया कि देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए संविधान को आत्मसात करना अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि बिना संविधान के किसी भी विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। इस अवसर पर कलीमुल्लाह, जलालुद्दीन, मुबारक, शाहिद, मोहम्मद जावेद, अफजल, दिलशाद, हयातुल्लाह, अबरार, शौकत, निसात, तौफीक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।