आमिर, देवल ब्यूरो,धर्मापुर, जौनपुर। हमारे देश का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था जिसे 2 महीने के बाद यानी 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में लागू कर दिया गया। 26 जनवरी 1950 से आज की तिथि तक हमारा देश संविधान के अनुसार चल रहा है। उक्त बातें स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय पर संविधान दिवस पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव ने उपस्थित लोगों के बीच कही। साथ ही आगे कहा कि संविधान की देन है कि देश के सभी नागरिकों को उनका अधिकार मिल रहा है, उन्हें सुरक्षा दी जा रही है। इस दौरान श्री यादव ने उपस्थित समस्त लोगों को संविधान का पालन करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर एडीओ बिलाल अहमद, चंद्रजीत यादव, ग्राम विकास अधिकारी, कर्मचारी संदीप मौर्य, नीलकमल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।