आमिर, देवल ब्यूरो,मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रांगण में मंगलवार को पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि एवं अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने 15वाॅ वित्त आयोग निधि से 35 लाख की लागत से क्रय किये गये 2 मिनी टीपर एवं 3 पावर ट्रैक ट्रैक्टर का लोकार्पण किया। इस मौके पर उपस्थित सभासदों सहित नगरवासियों के बीच पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्रों मे टैंकर द्वारा जलापूर्ति एवं सफाई विभाग में कूड़ा उठान व डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह कार्य हेतु मिनी टीपर एवं ट्रैक्टर क्रय किया गया है जिससे नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को, ज्ञान प्रकाश लिपिक, सभासदगण सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।